मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में आंगनबाड़ी बहाली में हंगामा, चयन प्रक्रिया स्थगित

(परवेज़ आलम) 

कांटी मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। काँटी प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के बहाली प्रक्रिया में हंगामे के बाद चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। हरचंदा पंचायत के वार्ड 09 में बहाली प्रक्रिया को लेकर आमसभा का आयोजन महिला पर्यवेक्षिका कुमारी शची नायक के अध्यक्षता में किया गया था। बहाली प्रक्रिया को लेकर पांचवे चरण की आमसभा का आयोजन हुआ था लेकिन आमसभा में पांचवें चरण को स्थगित के आधार पर छठे चरण की बहाली प्रक्रिया की जा रही थी। जिसके बाद आवेदिका मनीषा कुमारी के पक्षकारों  का कहना था कि पांचवें चरण की बहाली प्रक्रिया को स्थगित करने का कोई निर्देश नही दिया गया था। इसके बावजूद छठे चरण की प्रक्रिया की जा रही थी। पांचवें चरण की बहाली प्रक्रिया में सामान्य कोटे से अंको के आधार पर उनका नाम सबसे ऊपर था। लेकिन षड्यंत्र के तहत छठे चरण की बहाली प्रक्रिया के क्रम में उनके अंको को तीसरे पायदान पर करके दूसरे आवेदिका का नाम सबसे ऊपर रखा गया था। इसी तरह सहायिका चयन को लेकर भी आवेदिका प्रमिला देवी के पक्षकार का कहना था अंकों के आधार पर उनका नाम सबसे ऊपर था लेकिन उनके नाम को हटाकर दूसरे को स्थान दिया जा रहा था।



Post a Comment

और नया पुराने