जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था प्रसंग के 26 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में काव्य महोत्सव में शहीद स्मारक में साहित्य साझा संग्रह का विमोचन हुआ। इस अवसर पर संस्कारधानी की कवयित्री श्रीमती राजकुमारी रैकवार राज जबलपुर को काव्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया। समारोह में भगवत प्रसाद द्विवेदी, हरिशंकर प्रसाद दुबे, विधायक विनय सक्सेना, और मोहन शशि आदि मौजूद रहे।
कवयित्री राजकुमारी रैकवार राज को मिला काव्य सृजन सम्मान
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें