प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही


सतीश मिश्रा

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी  जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत योजनाओं का डीआरसीसी भवन मोतिहारी में किया प्रखंड अंतर्गत पंचायत वार गहन समीक्षा की। 

समीक्षा में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास सहायक एवं सुपरवाइजर से संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी ली। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रखंडवार समीक्षा के दौरान  प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने का दिया निर्देश....वही योजनाओं में लंबित अपूर्ण आवासों को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि एक महीना में योजनाओं में तेजी नहीं लाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी।

विकास कुमार द्वारा चिरैया प्रखंड अंतर्गत  सिरौना पंचायत एवं कपूर पकड़ी पंचायत में उत्कृष्ट कार्य को देख सराहना भी की। प्रभारी जिलाधिकारी ने आवास को जल्द पूर्ण करने का  निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड में पंचायत वार समीक्षा कर योजनाओं को जल्द पूर्ण कराएं। 

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जांच कर जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि आवश्यक रूप से डाटा उपलोड कराएं। ।

Post a Comment

और नया पुराने