हुसेनी पंचायत के मुखिया राजकुमार प्रसाद से ग्रामीण नाराज
रिपोर्टर - असरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड के दक्षिणी हुसेनी पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य लाभकारी कार्यों में गड़बडी तब उजागर हुई जब पत्रकारों की टीम पंचायत में पहुंच कर ग्रामीणों से रुबरु हुए। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने बताया कि हमारी पंचायत के मुखिया राजकुमार प्रसाद ने गांव में वार्ड नं.-1,2,3 में किसी प्रकार की सरकारी या लाभकारी योजना का लाभ इस मुखिया के कार्यकाल में नहीं मिला है। यहां बताते चलें कि दक्षिणी हुसेनी पंचायत के ग्रामीण शंभू राय ने बताया कि हमारे वार्ड में नल जल का पाइप लगा है लेकिन कहीं नल नहीं तो कहीं पाईप सड़क पर है, आये दिन पानी नहीं आता है। जब पानी आता भी है तो जगह-जगह पानी भर जाता है। जिससे जल जमाव व कीचड़ होजाता है। जिया देवी ने भी मुखिया राजकुमार प्रसाद के कामकाज से नाराज दिखीं। महिला वार्ड सदस्य ने बताया कि मुखिया राजकुमार प्रसाद अपने पांच साल के कार्यकाल में हम लोगों के वार्ड में कोई काम नहीं कराया है। वार्ड सदस्य महिला ने बताया कि हम लोगों से मुखिया जी मिलते ही नहीं है तो विकास क्या करेंगे। पंचायत में ग्यारह वार्ड हैं औरअधिकांश वार्ड में जल नल, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं का भरमार है। ग्रामीण जनता को सिर्फ रोना ही हाथ लग रहा है। कभी कोरोना के ड़र से, कभी लॉकड़ाउन की मार, तो कही गरीबी का दंश झेल रहे ग्रामीण मजबूर जनता तक सरकार के लाभकारी योजना पहुंचे उससे पहले बिचौलिया ही शायद इसे उड़ा ले रहे हैं। कई समस्याएं और कार्य में लापरवाही होने से विभाग अस्त मुखिया मस्त की कहावत इस पंचायत में चरितार्थ हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें