बालाघाट : चांगोटोला में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला पंचायत बालाघाट के तत्वावधान में ग्राम पंचायत चांगोटोला में स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय हरित कोर योजनान्तर्गत स्वच्छता संबंधित संचालित कार्यक्रम जागरूकता अभियान 2020-21 का सफल आयोजन श्रीमती आर उमामहेश्वरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.के.सारथी, रंजीत पटले जिला समन्वयक मानचित्रकार कु. लक्ष्मी शत्तानी ब्लाक समन्वयक, श्रीमति रिद्धिश्वरी नगपुरे उपसरपंच श्रीमति पूर्णाबाई हनवते, आर.एस.बैस पूर्व प्राचार्य एस.एल.सैय्याम प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.चांगोटोला श्रीमति संतोषी राहंगडाले शिक्षिका अजय तुरकर, योगेन्द्र पटले, कु. भारती पटले, अब्दुल सलाम शाह, पंच  कन्हैयालयल हनवते, रामकुमार नागेश्वर, हेमेश्वर साके प्रभारी सचिव (रोजगार सहायक) , पुष्पा नागेश्वर, परसराम भलावी, अंकित पाटिल, छात्र अक्षांश ठाकुर, रौनक रोमांस बिसेन, बलराम, विपुल, मुकुल, मनोज पांचे, सागर पटले, मानस राणा, साध्य हेड़ाऊ, सजल जतीन, रोहित तुलसीकर, धीरज खिलेश, कैलाश, शुभम, आशुतोष शर्मा, कु. दिशा पटले, चिरायु पटले, मुस्कार तरवरे, शीतल कृष्णा पंचेश्वर, सीमा, शाबिर शाह, सपन, कु. रत्नप्रिया द्विवेदी, भावना टेकाम, कु. लाली पटले, साक्षी ठाकरे, शुभम सूरसेन ठाकरे, कु. रागिनी ठाकरे, सिद्धार्थी बोरकर, स्मिता चौहान, स्वच्छ भारत नुक्कड़ नाटक निर्देशक क्रमशः सुनील राहंगडाले, दीपक पटले,  युवराज नामदेव, सुमित चौहान, ग्राम पंचायत सेवक उत्तम पटले तथा ग्राम चांगोटोला की सम्मानीया महिलाओं की भी बहुतायत में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में सरस्वती पूजन के बाद सरस्वती वंदना स्वागत गीत नुक्कड़ नाटक स्वच्छ भारत अभियान के निर्देशक युवराज नामदेव तथा शा.उ.मा.वि. चांगोटोला का नाटक ‘‘स्वच्छता की ओर चलो‘‘ शा.उ.मा.वि. चांगोटोला के छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रश्नमंच तथा विभिन्न ‘‘स्वच्छ भारत मिशन‘‘ के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम 2020-21 सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

أحدث أقدم