बिहार: किसान सम्मान योजना में आयकरदाता व अयोग्य किसानों से राशि वापस करने के निर्देश के बाद फर्जीवाड़ा गैंग सक्रिय

कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद 

कृषि विभाग के निदेशक का फर्जी पत्र व पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर जारी किया 

रिपोर्टर - मनीष कुमार 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। किसानों को खेती में सहायता के लिए आरंभ की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आयकरदाता व अयोग्य से राशि वापस करने के निर्देश के बाद फर्जीवाड़े का बाजार गर्म है। ऐसे किसानों से ठगी का खेल आरंभ हो गया है। फर्जीवाड़ा करने वाले किसानों के साथ अब फर्जीवाड़ा गैंग जुट गया है। फर्जी खाते में राशि जमा कराने को ले कार्यवाही का भय भी दिखाया जा रहा है। यहां तक कि कृषि विभाग के निदेशक का फर्जी पत्र व पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर जारी किया गया है। जिसे विभाग फर्जी बता रहा है।

      राशि जमा करने संबंधी फोन आने के बाद किसानों ने संबंधित बीएओ व कृषि समन्वयक से इसकी शिकायत की गई। कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने किसानों को सलाह दी है कि  उन्हें किसी तरह के झांसे में नहीं आना है, उन्होंने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को इस के बारे में कई निर्देश दिए हैं। आपको बताते चले कि पूर्वी चंपारण जिले में करीब छह लाख लोगों को पीएम किसान कल्याण सम्मान योजना का लाभ मिला है, जिन्हें नियमानुसार 22 हजार किसानों को रुपए मिलता है। इसमें 2210 वैसे लोग चिन्हित किए गए हैं। जो इस के योग्य नहीं है। कुछ आयकर दाताओं  ने भी किसान सम्मान योजना का लाभ लिया है, इन किसानों से राशि वापस ली जा रही है। करीब 200 से अधिक किसानों ने राशि वापस भी कर दी है। फर्जीवाड़ा गैंग चिन्हित किसानों को टारगेट कर गलत खाते में राशि जमा करने की साजिश रच रहा है, उक्त राशि को विभागीय निर्देश के आलोक में भारत सरकार को वापस करने का निर्देश दिया गया है कहा गया है कि वैसे किसान योग्य थे लेकिन वर्तमान में योजना के योग्य नहीं है उन्हें भी योजनामद की राशि जो अब तक ले चुके हैं उसे वापस करना सुनिश्चित करें।

     फर्जीवाड़ा गैंग द्वारा किसानों को फोन कर परेशान किया जा रहा है। इस गैंग के  द्वारा जिला कृषि अधिकारियों के नाम कृषि निदेशालय बिहार पटना का पत्र जारी कर झांसे में लिया जा रहा है। 12 मार्च को जारी पत्र में बिहार भारत सरकार का लोगो लगा हुआ है। यही दूरभाष व वेबसाइट नंबर दिया गया है। कृषि निदेशक हस्ताक्षर के भी हैं। जारी पत्र में राशि वापसी के लिए विवरण जारी की गई है

खाता धारक का नाम- कृषि निदेशक बिहार पटना 

बैंक का नाम -पंजाब नेशनल बैंक

Post a Comment

और नया पुराने