बिहार : अधूरी योजनाओं को जल्द किया जाये पूरा

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली, हर खेत को पानी एवं सात निश्चय योजना की समीक्षा श्री राधा कृष्ण भवन सभागार मोतिहारी में सभी अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, मोतिहारी एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मोतिहारी, कार्यापालक पदाधिकारी लघु सिंचाई, के साथ की। उन्होंने सात निश्चय के अंतर्गत पक्की गली नाली योजना की समीक्षा प्रखंड वार की तथा उन्होंने निदेश दिया जो भी योजना अधूरा है, उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। डीआरसीसी से संचालित योजनाओं की समीक्षा में उन्होंने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जितने भी जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने को निदेश दिया गया था, उसको शत-प्रतिशत मुक्त कराएं। उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिए  कि प्रखंड वार लंबित अतिक्रमण उक्त जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंन हर खेत को पानी योजना की समीक्षा की तथा लघु सिंचाई करना के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीआरडीए के निदेशक उपस्थिति थे।

Post a Comment

और नया पुराने