जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज शनिवार को रांझी तहसील के अंतर्गत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर डिलाइट टाकीज के पास स्थित अंसारी फिश सेंटर को तथा इंदिरा मार्केट स्थित कुमार वॉच को सील कर दिया गया। तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के अनुसार दोनों दुकानों पर मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया जा रहा था ।
जबलपुर : कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर रांझी की दो दुकानें सील
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें