बिहार : दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : उपमुख्यमंत्री रेणू देवी


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

बगहा/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। किसी भी गांव की लड़कियां किसी ना किसी की बहन-बेटियां हैं। यही बात सब कोई सोचे ताे महिलाओं पर अत्याचार होना बंद हो जाएगा। आदिवासी छात्रा के साथ बहुत गलत हुआ है। इस तरह की घटनाएं चौकाने वाली हैं। पीड़ित स्वजनों के साथ हमारी सरकार और न्यायपालिका है। न्यायपालिका पर भरोसा रखें। दोषियों को कड़ी-कड़ी सजा शीघ्र मिलेगी।

उक्त बातें चिउटहां ओपी क्षेत्र के कदमहवा छोपी टोला पहुंचीं उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने स्वजनों से मुलाकात के दौरान कहीं। उपमुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचे रामनगर एसडीओ अर्जुन लाल से अब तक मामले में कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली। भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिलेगा। पीड़ित स्वजनों को हर संभव मदद मिलेगी। वैरागी-सोनवर्षा पंचायत के मुखिया गोरखनाथ उरांव ने कहा कि छात्रा हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाए। सजा भी फांसी से कम नहीं। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले। चंपारण आदिवासी उरांव महासभा के अध्यक्ष राजेश उरांव ने उपमुख्यमंत्री से और मुआवजा राशि की मांग की।

मौके पर राज्य सभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता दीपक राही, मंत्री रीतू जायसवाल, सोमेश पांडेय, धनंजय यादव, सुमित सिंह, सुजीत चौरसिया, भाजपा नेता उमाकांत राय, पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति कमिशन सदस्य अरविंद उरांव, समाजसेवी मोहनलाल, जगरनाथ उरांव, मुखिया नरेश उरांव, देवनारायण उरांव, अरविंद उरांव, चुमन जायसवाल, राजेश्वर साह, सूरज सिंह, महावीर उरांव, राजू उरांव, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم