लोहरगांवा पंचायत के जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार में लिन : ग्रामीण जनता
रिपोर्टर - अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड का एक छोटा पंचायत, जो आठ वार्ड को मिला कर एक पंचायत बनी है।जिसकी कुल आबादी लगभग बीस-तीस हजार की है। जो प्रखंड के लोहरगांवा पंचायत के नाम से जाना जाता है। इस पंचायत के मुखिया लालबाबू सहनी हुआ करते थे। जिनकी मृत्यु के बाद विगत तीन वर्षो से यह पंचायत उप मुखिया राजू बैठा की देखरेख में चल रहा है।जिसकी हालात काफी जर्जर है। गौरतलब है कि प्रभारी मुखिया राजू बैठा के कार्यकाल से पंचायत के लोग काफी आक्रोशित है। इस पंचायत का भ्रमण करने बाद मालूम हुआ कि इसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत जो भी कार्य हुए हैं। इसमें लापरवाही चरम पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण है, पंचायत के छः नं. वार्ड में निर्माणाधीन जल नल योजना की मशीन खराब होने के कारण महीनों से पानी सप्लाई बंद है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने पर मुखिया द्वारा उस पर कोई पहल नहीं की जाती है। इतना ही नहीं गांव के ग्रामीण राजेंद्र सहनी सहित अन्य लोगों ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा मुझसे इंदिरा आवास योजना में बीस हजार रुपये की मांग करते हैं। मैंने पैसे नहीं दिए इसलिए मुझे अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।प्रभारी मुखिया के कार्यकाल से गांव के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रमीणों ने मुखिया राजू बैठा और मुखिया के समर्थकों पर पर गंभीर आरोप लगाया है। वहीँ लोहरगांवा पंचायत के वार्ड नं.- 01 निवासी लक्षमण साह ने वार्ड सदस्य मनोरमा देवी व उनके पति राजेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना में हमसे १६ हजार की नजराने की रकम वसूल की है। तीसरी किस्त देने के लिये वार्ड सदस्य पति राजेश कुमार ने फिर पांच हजार रुपये की मांग कर रहे है। नजराने की राशि नहीं देने पर अभी तक एक माह बीत गया, तीसरी किस्त मेरे खाते में जमा नहीं की गई है। इस तरह की लोहरगांवा पंचायत कई समस्याओं से घिरी पंचायत है। जहां के मुखिया प्रभार में चल रहे हैं । राजू कुमार उपमुखिया के पद पर रह कर मुखिया की कुर्सी को संभाल रखी है। इस संदर्भ में वार्ड सदस्य व वार्ड सदस्य पति सहित प्रभारी मुखिया राजू कुमार से पूछने पर वे कुछ कहने से परहेज कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें