बिहार : आम लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन तत्पर


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की  समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जिले के सभी शाखाओं के वरीय पदाधिकारी  मौजूद थे।

समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी शाखाओं के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली।  इस बैठक में जिला साख योजना, साख जमा अनुपात, केसीसी योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी योजना, एसएचजी जीविका की प्रगति, समग्र गव्य विकास योजना, केसीसी मत्स्य पालन योजना, comfed की उपलब्धि, आदि योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने सभी शाखाओं के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिलकिया जाये। इसके लिये आवश्यक तैयारी कर ली जाये। उन्होंने कहा कि आम लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। 

उन्होने बैठक में अनुपस्थित  बैंक अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने का निदेश अग्रणी जिला प्रबंधक को दिया।

Post a Comment

أحدث أقدم