जिला पंचायत की सीईओ ने लगवाई कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज
अक्षर सत्ता0
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला पंचायत की सीईओ रिजू बाफना ने जिला चिकित्सालय पहुँचकर कोरोना वेक्सीन की दूसरी दोज लगवाई। जिला पंचायत की सीईओ ने इस अवसर पर सभी फ्रंट लाईन वर्कर्स से कोरोना की दूसरी डोज अनिवार्यतः लगवाने का आग्रह किया।
إرسال تعليق