बटालियन ने गांजा तस्कर को दबोचा


सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  नरकटियागंज नेपाल से सटे आम तोला पिलर संख्या 420 13 के पास एसएसबी 44 वाहिनी ने सर्च अभियान के दौरान 11 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ बुद्धि चौधरी पिता गणेश चौधरी उम्र 40 वर्ष सुगौली निवासी को गांजे के साथ दबोचा। एसएसबी 44 वाहिनी बटालियन द्वारा तस्कर बुद्धि चौधरी को कार्यवाही करते हुए बगहा थाना को सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने