परवेज़ आलम
मुजफ्फरपुर,कांटी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र राम धमोली पूर्वी पंचायत के मधुबन निवासी महादेव महतो के पुत्र 21 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ राहुल कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। इलाज के दौरान पटना हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही ग्रामीणों ने नरसंडा एनएच 28 को जाम कर दिया गया। सड़क हादसे में युवक की मौत से नाराज़ स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर कर रहे प्रदर्शन एवं नारेबाजी भी की। ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। इसकी सूचना स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बिपिन झा, राजद नेता मोहम्मद आलम, थाना अध्यक्ष कुंदन सिंह, प्रदीप कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर मुआवजा देने की आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोल दिया गया गया।
إرسال تعليق