जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने जारी किया आदेश
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर रविवार के लॉकडाउन, होलिका दहन, शब-ए-बारात और धुरेड़ी के दौरान जबलपुर शहर एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को सौंपी है ।
जिला दंडाधिकारी ने आदेश में इन अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में 28 मार्च को रविवार के लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं । इसके साथ ही 28 मार्च को ही होलिका दहन एवं शब-ए-बारात तथा 29 मार्च को धुरेड़ी पर कानून व्यवस्था बनाये रखने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था पर नजर रखने की हिदायत दी है । आदेश में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और तहसीलदारों को कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण हर छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश भी दिये गये हैं ।
जिला दंडाधिकारी के आदेश में 28 और 29 मार्च को कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी के लिये अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को संपूर्ण जिले का प्रभारी बनाया गया है तथा अपर कलेक्टर अनूप कुमार को जबलपुर शहर एवं अपर कलेक्टर राजेश बाथम को जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
Post a Comment