बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विधायक गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों ने नगर के मुख्य बाजार में मार्च कर मास्क वितरण किया एवं कोरोना जनजागरण मार्च कर आम जन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने एवं बार-बार साबुन या सेनेटाईजर से हाथ धोने का संदेश दिया। इस मार्च के साथ ही मेरी होली-मेरा घर अभियान का आगाज किया गया और आम जन से अपील की गई कि वे होली का त्यौहार अपने घर पर ही परिवार के सदस्यों के साथ मनायें। इस मार्च में रमेश रंगलानी, अनिल धुवारे, संजय खंडेलवाल, अभय सेठिया, एसडीएम के सी बोपचे, तहसीलदार रामबाबू देवांगन एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
बालाघाट : कोरोना जनजागरण और मेरी होली-मेरा घर अभियान का शुभारंभ
अक्षर सत्ता
0
إرسال تعليق