रिपोर्ट - असरफ आलम
केसरिया (पूर्वी चम्पारण)/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड के कढ़ान पंचयत सोनार टोली स्थित वार्ड नं. -2 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र सं.-58 सेंटर पर घोर अनियमितता व लापरवाही बरती जा रही है।जिसका जीता जागता उदाहरण है कि अभी तक टीएचआर की सामग्रियों का वितरण नहीं किया गया था। इसकी जानकारी लेने पर सहायिका संगीता कुमारी ने बताया कि हमारा सेंटर रोज खुलता लेकिन टीएचआर का वितरण अभी तक नहीं हुआ है। वहीँ मौके पर सेविका रिपू देवी अनुपस्थित थीं। गांव वालों ने बताया कि आये दिन केन्द्र सहायिका के देखरेख में ही चलता है। गांव वालों ने कई कमियां भी उजागर की है।बहरहाल इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से पूछने पर उन्होने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें