बिहार : फार्मेसी टेस्ट में अनम को मिली सफलता, जिले का नाम किया रौशन


सफलता पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शहर के नकछेटोला के रहने वाले जिला गोपनीय के प्रधान सहायक आमिर एजाज उर्फ एजाज सिवानी के छोटी बहन अनम रुबाब, पिता कुतुबुद्दीन अशरफ माता रिफत खलदा ने GPAT-2021 (Graduate Pharmacy Aptitude Test) में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। इस मौके पर जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण ने सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं की विकास के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है।  वहीं सुश्री अनम रुबाब ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता रिफत खलदा पिता डॉ. कुतबुद्दीन अशरफ के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया और कहा कि आज के परिवेश में जैसे बेटियों को पढ़ने से रोका जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छी तालीम के लिए प्रोत्साहित किया। आज सुश्री अनम रुबाब ने सफल होकर ये संदेश दिया है कि बेटियां को सफलता के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। 

इस सफलता पर अब्दुल फतह रशीदी, मोहम्मद राशिद, हामिद रज़ा, मुश्तरी बेगम, सद्दाम आकिब रविशंकर यादव, अमादुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दी शुभकामनाएं दी हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم