रिपोर्टर परवेज आलम
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के गोदाईफुलकहा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी कमलेश्वर राम के आवास पर चाय पर चर्चा रखी गईI जहां पर लोगों ने अपनी अपनी समस्या को मुखिया प्रत्याशी के पास रखाI आपको बता दें की सरकार के द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना के बारे में लोगों ने कहा कि गोदाईफुलकहा पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैI जहां अभी तक नल से पानी नहीं निकला वहीं मनपुरा, छितरपपटी, नारायणपुर, सहित कई ऐसे वार्ड हैंI जहां अभी तक नल जल योजना सहित इंदिरा आवास योजना में काफ़ी गड़बड़ी हैI सभी समस्याओं को सुनकर मुखिया प्रत्याशी कमलेश्वर राम ने कहा कि चुनाव जीतकर
हम सभी समस्या को जल्द खत्म करेंगेI
एक टिप्पणी भेजें