बिहार: घरेलू कामगार निबंधन योजना के तहत मनरेगा श्रमिकों को लेबर कार्ड का वितरण


सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय में समीर सौरव प्रशिक्षु आईएएस का प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् अंचलाधिकारी के रूप में प्रशिक्षण का अंतिम कार्य दिवस रहा। समीर सौरव के द्वारा 3 मनरेगा श्रमिकों मदन साह, वकील चौधरी तथा दयाशंकर पटेल को बिहार भवन एवम् अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधन कर लेबर कार्ड का वितरण श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवम् सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार के साथ किया गया। इसके अतिरिक्त समीर सौरव के द्वारा 7 महिला कामगारों रामझरी देवी, अनीता देवी, सोमारी देवी, संजू देवी, दुलारी देवी, कांति देवी एवम् बासमती देवी को श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित घरेलू कामगार निबंधन योजना के अन्तर्गत परिचय पत्र का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर राजेश भूषण प्रखंड विकास पदाधिकारी, संतोष सुमन अंचलाधिकारी, विश्वजीत कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवम् प्रखंड कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवम् सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा धीरज कुमार के द्वारा समीर सौरव प्रशिक्षु आईएएस को  उनके सहयोग तथा विभागीय योजनाओं में प्रगति हेतु बुके देकर धन्यवाद दिया गया ।

Post a Comment

أحدث أقدم