साजिशें मुझे चुनाव प्रचार से नहीं रोक सकतीं : ममता


झाल्दा/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह भाजपा के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी।

नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका हृदय धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी। 

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ‘कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे। फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं।' 

पुरूलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बस साजिश।' उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई नेताओं के साथ दिल्ली से आयी है। 

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं कहती हूं कि आपको बंगाल नहीं मिलेगा।' उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान ढेर सारे विकास कार्य एवं कल्याणकारी कार्य किये हैं।' 

तृणमुल सुप्रीमो ने कहा, ‘जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई भी और सरकार उतना नहीं कर पायी है। उसके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, पूरी तरह अक्षम हैं।'

Post a Comment

أحدث أقدم