रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आईटीआई परिसर में चल रहे एन.सी.सी.कैंप में जिला फायर ऑफिसर सह गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट डॉ. अशोक कुमार प्रसाद के निर्देशन में फायर फाइटिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें विविध सजीव प्रदर्शनों के द्वारा आग पर काबू पाने का गुर कैडेटों को सिखलाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अशोक कुमार ने आग के विविध प्रकारों पर सोदाहरण व्याख्यान दिया। फायर फाइटरों द्वारा प्रदर्शित उपायों को देख कैडेटों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और वे लगातार तालियां बजाते हुए अग्निशामकों की हौसला अफजाई करते रहे। इस अवसर पर २५ बिहार बटालियन एन.सी.सी.के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रवीण देव,एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित, एम. एस.कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार, लेफ्टिनेंट मनीषा वाजपेई समेत सभी अधिकारी और कैडेट मौजूद रहे। यह जानकारी कैप्टन अरुण कुमार ने दी है।
एक टिप्पणी भेजें