बिहार : पढ़-लिखकर अपने जीवन को सफल बना सकती हैं महिलायें


अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की परीक्षा आयोजित 

मोहम्मद मुन्ना

नौतन/ पश्चिमी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महादलित दलित अति पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग के अक्षर आंचल योजना के तहत प्रखंड के सभी संकुल स्तर पर 15 वर्ष 45 वर्ष के नवसाक्षर महिलाओं की महापरीक्षा सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कराई गई। जिसमें प्रखंड की 615 महिलाओं ने महा परीक्षा में भाग लिया। इसी दौरान प्रखंड शिक्षा अशोक कुमार प्रखंड के आरती अभिमन्यु कुमार मधु  ने सभी महा परीक्षा केंद्रों पर जायजा लिया और उन्होंने बताया कि महा परीक्षा में शामिल महिलाओं को साक्षरता के तरफ से सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जगह हो पर केंद्र अधीक्षक एवं शिक्षा सेवक तालिमी मरकज मुस्तैदी से परीक्षा को संपन्न कराने में भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि महिलायें  ने पढ़ लिख कर अपने जीवन को सफल बना सकती हैं।

मौके पर केंद्र पर उपस्थित तालिमी मरकज शिक्षा से सेविका सजबून खातून, अमृता कुमारी, सहनाज खानम, शाह मोहम्मद, वीर बहादुर बैठा, मुन्ना बैठा, मुकेश बैठा, यादोलाल बैठा आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

أحدث أقدم