पंचायत चुनाव आते ही मुखिया जी हो गए सक्रिय
रिपोर्टर - अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने पर केसरिया प्रखंड के बथना पंचायत की मुखिया गीता देवी को सम्मानित किया है। एक ओर मुखिया को उत्कृष्ट मुखिया की उपाधि से सम्मानित भी किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इनकी पंचायत की हालत बद से बदतर है। आलम यह है कि बथना पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का कार्य धरातल पर कहीं नहीं दिख रहा है। हाल ही में पंचायत चुनाव होने को हैं। जब लगभग सभी पंचायतों में विकास कार्यों को पूर्ण कर दिया गया है। बथना पंचायत के मुखिया गीता देवी का सभी कार्यभार मुखिया पति देवालाल यादव देखते हैं। बहरहाल इनके पंचायत में जल नल योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। टंकी बने वर्षों बीत गये नल में जल का पता नहीं है। बथना पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां पाईप के कार्य में लापरवाही बरती गई है और पाईप को उपर ही लगा कर छोड़ दिया गया है। अधिकांश पाइप लाइनों में नल नहीं हैं। पंचायत में पानी की कमी काफी समस्या गंभीर है। गांव के बहुत से किसान और मजदूरों ने बताया कि हमारे गांव में मुखिया जी विकास का कोई काम नहीं किया है। जल नल योजना में भी काफी गड़बड़ी है। जिसका पानी आज तक हम लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। इस बथना गांव में कहीं राशन कार्ड की गड़बड़ी है तो कहीं वृद्धावस्था पेंशन की समस्या। मुखिया के साथ साथ वार्ड सदस्यों की भी ग्रामीणों ने घोर निंदा की। गांव के ग्रामीणों ने अपनी समस्या को पत्रकारों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की अपील की। इस संदर्भ में बीडीओ से संपर्क साधने पर संपर्क नहीं हो सका।
एक टिप्पणी भेजें