कलेक्टर ने नागरिकों से की कोरोना का टीका लगवाने की अपील


वर्चुअल मीटिंग में कोरोना वेक्सीनेशन में प्रगति की समीक्षा

जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर कोरोना वेक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अब तक हुए टीकाकरण कार्य की समीक्षा की। श्री शर्मा ने मीटिंग में अधिकारियों को वेक्सीनेशन के कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना के टीके लगवायें इसके लिए जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयास भी करना होंगे।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वेक्सीनेशन के कार्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं।  श्री शर्मा ने कोरोना से सुरक्षा के लिए वेक्सीन को जरूरी बताते हुए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित सभी व्यक्तियों से कोरोना का टीका लगवाने का आग्रह किया है। 

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन के लिए जिले को दिये गये लक्ष्य को हर हालत में पूरा करें। बैठक में बताया गया कि जबलपुर में सोमवार की शाम तक करीब 1 लाख 28 हजार लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना की वेक्सीन लगाने कोरोना सोमवार को 179 सत्र रखे गये थे। मंगलवार 23 मार्च को नियमित टीकाकरण का दिन न होने की वजह से कोरोना वेक्सीन नहीं लगाई जायेगी। वर्चुअल मीटिंग में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया भी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم