रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतिहारी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।यहां बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी। इलाज के दौरान पैक्स अध्यक्ष की मौत हो गयी है। बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना के मतियरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे पवन गुप्ता। दुकानदारों ने गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया।बाकी अपराधी भागने में रहे सफल रहे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी कीबाइक को आग के हवाले कर दिया है। वही अरेराज -मोतिहारी पथ को जाम कर ग्रामीणों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मतियरिया चौक की बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मतियरिया चौक पर स्थित अपने खाद दुकान पर बैठे पैक्स अध्यक्ष को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।दुकानदारों ने हिम्मत दिखाते हुए गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया। वही उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया । सूचना पर पुलिस पहुचकर करवाई में जुटी है। मृतक की पहचान मतीयरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता के रूप में की गई।
पैक्स अध्यक्ष की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज मोतिहारी पथ को मतीयरिया चौक के पास जाम कर दिया गया है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंचीी पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने व करवाई में जुटी हुई है ।
एक टिप्पणी भेजें