मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना कस हाल-बेहाल, भड़के ग्रामीण
अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना मैं भ्रष्टाचार की पोल उस समय खुल गई जब पानी भरने के पहले ही नल जल योजना की निर्माणाधीन संरचना टूट गई। यह वाकया केसरिया प्रखंड़ के कढ़ान पंचायत के वार्ड नं. -8 की है। आलम यह है कि इस पंचायत के मुखिया रंजन कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह अपने पंचायत में आये सरकारी खजाना लूटने के लिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है।जिसका जीता जागता उदाहरण नल जल योजना है। गौरतलब हो कि मुखिया की दबंगई उस समय सामने आई जब उनके समर्थक सोनू सिंह ने खुलेआम पंचायत के एक वृद्ध व्यक्ति शिवमंगल पासवान को हत्या करने धमकी दे दी। जिससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश फैल गया और मुखिया का विरोध कर दिया। नल जल योजना के घटिया निर्माण छुपाने के लिए रात में ही बनवा रहे थे। मुखिया रंजन कुमार सिंह ने लोगों को फोन पर तरह तरह की धमकी भी देते हैं। पंचायत के मनोज यादव ने मुखिया के कार्यकाल को घटिया बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की। यहां बताते चलें कि हाल ही में विगत तीन दिन पूर्व इस संदर्भ में घटिया निर्माण की खबर मुखिया जी सतर्क नहीं हुए और निर्माणाधीन ढांचा टूट कर बिखर गया। अगर इसकी जांच समय रहते कि गई होती तो आज यह नौबत देखने को नहीं मिलती। इसमें विभागीय कमी कहा जाए या मुखिया के मनमानी या फिर सरकारी पैसे का दुरुयोग।
إرسال تعليق