रिपोर्टर - अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पंचायती राज चुनाव के सदस्यों के निर्वाचन के बाद प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख का चुनाव कराया गया।जिसमें रेणू साह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव मोतिहारी आपदा विभाग के एडीएम अनिल कुमार के समक्ष शांति पूर्ण तरिके से कराया गया। चुनाव स्थल पर थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों का पुख्ता इंतजाम रहा ।प्रखंड के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग की भी सख्त व्यवस्था की गई थी। गौरतलब है कि प्रमुख चुनाव संपन्न होते ही सभी समर्थकों में खुशी कि लहर दौड़ पड़ी। सभी एक दूसरे को गुलाल लगा कर व फूल माला पहना कर खुशी का इजहार किया। जीत की खुशी में प्रमुख की एक रैली भी निकाली गई। इस मौके से पूर्व प्रमुख राकेश कुमार सिंह, विपुल कुंवर, बच्चू लाल यादव, मुन्ना खां, अजीत कुमार साह, देवालाल यादव, राजकुमार साह सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें