बिहार : दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा



मदरसा शिक्षकों के प्रयास से मदरसा में हो रहा बच्चों का नामांकन 

अभिभावकों के साथ मदरसा शिक्षकों की विशेष बैठक।

रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सरकारी मदरसा में छात्र-छात्राओं की नामांकन बढ़ाने  को लेकर शिक्षकों ने अपना दायित्व निभाना शुरू कर दिया है। नामांकन को लेकर  मदरसा ईसराफिलिया में करीब एक दर्जन से उपर अभिभावकों के साथ बैठक कर छात्र-छात्राओं पर विचार विमर्श किया गया। मदरसा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबुजर ने बताया कि। नामांकन के लिए विशेष अभियान 8 मार्च से  20 तक चलाया जाना है। और उन्होंने अभिभावकों से कहा कि मदरसे में बच्चों को दीनी तालीम अति जरूरी है ताकि बच्चों हराम और हलाल की पहचान हो सके। प्रधानाध्यापक ने कहा कि दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा है। इसमें सबका सहयोग जरूरी है तभी समाज में बदलाव आ सकता है। इसी दौरान सहायक शिक्षक मोहम्मद सिराजुद्दीन अतिउल्लाह अंसारी ने बताया कि मदरसा में पूरा सिलेबस पढ़ाया जाता है ताकि छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जा सक।  मौके पर एजाज अहमद, नौशाद आलम, मोहम्मद बहाउद्दीन आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने