बंगाल पहुंचा आंदोलन! टिकेत ने बीजेपी को हराने की अपील की, शुभेंदु को बताया भगोड़ा

 

नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई एक नई मोड़ पर खड़ी होती नजर आ रही है। जहां सत्ता पर काबिज होने के लिये साम,दाम,दंड और भेद का उपयोग किया जा रहा है। इस लड़ाई में एक तरफ टीएमसी है तो दूसरी तरफ बीजेपी है। जो नित्य एक-दूसरे पर प्रहार करने से नहीं चुकती है। इसी कड़ी में किसान आंदोलन के अगुवा नेता राकेश टिकैत ने आज नंदीग्राम से बीजेपी के खिलाफ ताल ठोंक दिया है।

बता दें कि राकेश टिकैत ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी दल बीजेपी को हरायेगी उसे आप वोट दें। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम तो नहीं लिया,लेकिन इशारा उन्होंने साफ कर दिया। राकेश टिकेत ने कहा कि जिस तरह के एक महिला को निशाने पर लेकर चोट पहुंचाया गया,वो दुःखदायी है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि आज किसानों को मोदी सरकार जिस तरह से अवहेलना कर रही है,उससे आज किसानों में आक्रोश है।

मालूम हो कि बीते दिनों ममता बनर्जी पर कथित हमले हुई थी। जिसमें वे घायल हो गई। तब से चुनाव प्रचार से दूर ही रही है। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नए सिरे से ममता बनर्जी फिर से चुनावी मैदान को संबोधित करेगी। वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी भगोड़े है। उन्हें यहां की जनता दलबदलने के कारण सजा दें। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में वे बीजेपी को हराने की अपील करने जा रहे है।

Post a Comment

और नया पुराने