बिहार : कुक्कुट पालन से आजीवका में सुधार के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन द्वारा प्रायोजित आजीवका उन्नयन के लिए जलवायु के अनुकूल कृषि माडल का विकास परियोजना के अन्तर्गत तीन दिवसीय कुक्कुट पालन से आजीवका में सुधार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक एवं परियोजना प्रभारी डॉ. मोहम्मद मोनोब्रूल्लाह और डॉ. पंकज कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक आईसीएआर के पूर्वी अनुसंधान परिसर पटना जी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में आईसीएआर महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान पिपरा कोठी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए. रायजादा, डॉ. रवि कुमार, डॉ. एस. के. पुर्वे, डॉ. ए. के सिंह, डॉ. पी. के भारती, एस. के. समल एवं श्रेया निवेश उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में परियोजना प्रभारी डॉ. मोहम्मद मोनोब्रुल्लह ने बताया कि यह परियोजना जिले के चार गांवों जैसे खैरीमल जमुनिया, चिंतामन पुर, जसौली पट्टी, एवम् चंद्रहीया में पिछले चार सालों से चल रही है। इस परियोजना के अन्तर्गत उक्त गांवों के लगभग 1200 किसान लाभान्वित हुए हैं, परियोजना द्वारा किसानों को समय-समय पर उच्च कोटि का बीज प्रदान किया जाता है और विभिन्न विषयों जैसे मुर्गी पालन, पशुपालन, फसल उत्पादन मछली पालन, फल और सब्जी उत्पादन में प्रशिक्षण कराया जाता है और परियोजना के पदाधिकारियों के द्वारा प्रक्षेत्र भ्रमण कर किसानों को अच्छे उत्पादन हेतु उचित मार्गदर्शन दिया जाता है। 

Post a Comment

أحدث أقدم