रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू
नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार चंद्रशेखर ने सभी रोजगार सेवकों व अभियंताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पदाधिकारी ने कड़े तेवर में कहा कि मनरेगा के तहत हो रहे कार्य में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगा। रोजगार सेवक नियमित रूप से बन रहे पशु शेडों की जांच कर रिपोर्ट देंगे । प्रधानमंत्री आवास योजना के लेबर भुगतान पर भी ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि जियो टैगिंग कर वन पोषक का भुगतान समय करें। कार्यों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर अभियंता विनोद हाजरा, ताबीज मुजम्मिल, लेखापाल राजेश कुमार शर्मा रोजगार सेवक सोने लाल यादव, गोविंद कुमार, तापस कुमार दास, चंद्रशेखर मिश्र, रोहित कुमार, तापस कुमार दास, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, शिवरतन राम आदि उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق