बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं खेल और युवा कल्याण विभाग बालाघाट के मार्गदर्शन में विगत 8 मार्च से अपराजिता बालिका सुरक्षा योजना के तहत लगभग 45 बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सजेंद्र कृष्णन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 दिवस तक दिया गया। जिसमें प्रतिभा चयन प्रतियोगिता के आधार पर 10 खिलाड़ियों कंचन गोंटिया, शिवानी नागेश्वर, रिया बावने हिना वीके तृषा नगपुरे बांगरे, शुभी पाचे, पायल पाचे, सलोनी पंचेश्वर, रेशमा पाचे को चयनित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री ताम्रकार सर एडीजी विधिक सहायता न्यायालय बालाघाट द्वारा सभी युवतियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा कराते का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं सभी बालिका युवतियों को अपने उद्बोधन में यह संदेश दिया गया बालिकाएं किसी भी परिस्थितियों में यदि डरेगी नहीं तो हमारी जीत जरूर होगी । युवतियों को आत्मरक्षा वाले खेल जरूर खेलना चाहिए। तब हमारी डर के आगे जीत होगी । यदि हम मेहनत करें तो किसी भी विषम परिस्थितियों में विजय रहेंगे। समापन समारोह में सहायक संचालक श्रीमती दीपमाला सोलंकी, शैलेंद्र चौकसे परियोजना अधिकारी कंचना न्याय कर पर्यवेक्षक वंदना बार माटे पर्यवेक्षक कविता 16 के पर्यवेक्षक सरोज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता गौतम, नैना नामदेव अलका मेश्राम प्रीति मेश्राम आदि के सफल संचालन से कार्यक्रम सफल संपन्न हुआ।
8 मार्च के पश्चात महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य थे खेल और युवा कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण लेने वाले कराटे खिलाड़ियों के मध्य अंतर बालिका कराते खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 35 से 40 किलोग्राम वर्ग 40 से 45 वर्ग, 50 किलोग्राम वर्ग 55, 60 से 65 से ऊपर आयु वर्ग किलोग्राम वर्ग में युवतियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान मिश्रा, निशा माहुले, वैशाली ठाकुर, प्राची टेभरे, चेतना बाहेश्वर, मेघा ईडपाचे, शिवानी निवारे एंजेल नायकर, ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः स्मृति हिरण खेड़े, स्वीटी, मोनल केवलानी, भक्ति बाहेश्वर, लिली, इशिका पेशश्वानी, खुशबू, तानिया रैकवार ने उक्त प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिनको माननीय अतिथि महोदय द्वारा मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता अंतर प्रशिक्षण केंद्र युवतियों की प्रतिभाओं एवं प्रतिभा चयन के उद्देश्य से किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें