अजय मिश्रा
मधुबन/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मधुबन एईएस व जेई से बचाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के बाजीतपुर पंचायत के बहुआरा स्कूल के लीची के बागान में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एई एस/जेई से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया। चौपाल में बताया गया कि इस रोग से बचाव के लिए बच्चों को धूप से बचाना, खाली पेट नहीं रहने देना, स्वास्थ्य समस्या होने पर सेविका, आशा से तत्काल संपर्क, झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ना, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचना ही बेहतर उपाय है। चौपाल की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी सरिता सिंह ने बताया कि मधुबन प्रखंड में एसईएस/जेई से बचाव के लिए हाई रिस्क जोन गांव को चिन्हित कर लिया गया है।15 अप्रैल तक 20 गांव में चौपाल लगाया जाएगा तथा लोगों को इस रोग से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए आईसीडीएस, केयर इंडिया, यूनिसेफ, आशा, विकास मित्र, जीविका एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा।
إرسال تعليق