रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पोषण अभियान अंतर्गत पोषण पखवाड़ा ( 16 मार्च से 31 मार्च तक) अंतर्गत पोषण संदेशों का प्रचार-प्रसार ई रिक्शा के माध्यम से किया जाना है। इसके तहत उप विकास आयुक्त- सह- प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ को रवाना किया गया..। यह पोषण रथ शहरों में घूमकर लोगों के बीच पोषण को लेकर जागरूकता फैलाया जाएगा। ताकि पोषण के प्रति लोग जागरूक हों| इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला समन्वयक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
إرسال تعليق