बिहार : एसकेएमसीएच में कोविड मरीज को लेकर लापरवाही बरतने पर अफरातफरी


कोविड पॉजिटिव मरीज का एक्स-रे के बाद न तो बेड बदला और न सैनिटाइज किया

रिपोर्टर सतीश  मिश्रा 

मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। एसकेएमसीएच में मंगलवार की दोपहर कोविड मरीज की लापरवाही बरतने पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार कोविड पॉजिटिव मरीज को डिजिटल एक्स-रे के लिए सामान्य मरीजों के बीचोंबीच कर्मी एक्स-रे कक्ष पहुंचे। वहां पहले से ही मरीजों की भीड़ अधिक थी। कोविड मरीज की हालत गंभीर रहने के कारण सामान्य मरीजों का एक्स-रे बंद करके कोविड पॉजिटिव मरीज का एक्स-रे किया गया। इसके बाद एक्स-रे कक्ष का न तो बेड बदला गया और न सैनिटाइज ही किया गया। इसके कारण अधिकांश मरीज एक्स-रे कराने से मुकर गए। 

इस संबंध में अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने बताया कि सामान्य मरीजों के एक्स-रे के बाद ही कोविड-19 के मरीजों का एक्स-रे या जांच करनी है। संबंधित जगहों को सैनिटाइज करने का आदेश भी दिया गया है। इस संबंध में प्रबंधक से जवाब मांगा गया है। कोविड मरीजों के लिए सारी व्यवस्था अलग रहनी ही चाहिए। एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में तीन मरीज भर्ती हैं। सभी का इलाज चल रहा है। उनको ट्रॉली से जांच केंद्र कर्मचारी ले जाते हैं। लेकिन जांच स्थल पर सैनिटाइज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अन्य मरीजों को कोविड का खतरा मंडरा रहा है। एसकेएमसीएच में प्रतिदिन दो-तीन हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। यहां मरीजों की अत्यधिक भीड़ रहती है। अब देखा जाए तो मुजफ्फरपुर जिला टीकाकरण मामले में बहुत ही पीछे है 34 वा नंबर टीकाकरण मामले में मुजफ्फरपुर को रखा गया है

Post a Comment

और नया पुराने