घर का पता और मोबाइल नंबर के साथ मांगी जानकारी
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पुलिस मुख्यालय शराब मामले में बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों की 'कुंडली तैयार कर रहा है। इसके लिए शराबबंदी कानून के तहत बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों के घर का पता और मोबाइल नंबर के साथ विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
इस बाबत मद्य निषेध प्रभाग के आइजी ने सभी जिलों के एसपी, रेल एसपी और कमांडेंट आदि को पत्र लिखा है। पिछले चार-पांच सालों में बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों में कई पुलिस पदाधिकारी, दारोगा, सिपाही, चौकीदार और होमगार्ड आदि शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि मद्य निषेध मामले में बर्खास्त पुलिसकॢमयों का घर का पता और मोबाइल नंबर दें।
पुलिस मुख्यालय की ओर से बर्खास्त पुलिसकर्मियों की सूची भी जारी की गई है, इसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं। मद्य निषेध आइजी ने छह अप्रैल तक पूरी जानकारी मांगी है। इसके लिए बाकायदा एक प्रोफार्मा भी जारी किया गया है। इसी के आधार पर जानकारी मांगी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बर्खास्त पुलिसकर्मियों की सूची मांगे जाने का मकसद उनपर नजर रखना है। हाल के दिनों में शराब माफिया पर की गई कार्रवाई में ऐसे बर्खास्त पुलिसकर्मियों के भी नेटवर्क में शामिल होने की आशंका जताई गई है। मुख्यालय को शक है कि शराब मामले में बर्खास्त होने के बावजूद ऐसे लोग अब भी शराब के खेल में शामिल हैं। इसी उद्देश्य से उनके मोबाइल नंबर और घर का पता मांगा जा रहा है। इसके बाद स्थानीय थानों की मदद से उनसे जुड़ी और जानकारी इकट्ठा की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें