प्रधानाध्यापक ने इसको गंभीरता से नहीं लिया, बीईओ ने दिया विभागीय कारवाई का निर्देश
रिपोर्टर - असरफ
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड में एक ऐसा विद्यालय जहां छात्र से भी कमजोर शिक्षक हैं। जिन्हें एग्जामिनेशन लिखने नही आता है। यह वाकया प्रखंड के कढ़ान पंचायत स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है। जहां सहायक शिक्षिका मीरा कुमारी एक ही क्लास में तीन वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा दे रही हैं। जिन्हे खुद अपने लिखने व पढ़ना नहीं आता है। बहरहाल सरकार शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर शिक्षा को सुधारने पर लगी है जबकि विभागीय अधिकारियों लापरवाही के कारण सरकार के मनसूबे पानी फेर रही है। उक्त विद्यालय में छात्रों की स्थिति भी कुछ अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला। शिक्षक से एग्जामिनेशन नहीं लिखा गया तो बच्चे कैसे लिखेंगे। यह सवाल पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर देने वाली है। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर बैठा ने बताया कि लेडीज हैं, घबरा गई हैं। लेकिन ठीक है। बच्चे ने भी लिखा है लेकिन थोड़ा गलती था। हेड मास्टर साहेब लाख छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ये विडियो सच बता रहा है कि शिक्षिका को एग्जामिनेशन लिखना नहीं आता । वैसे शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या कर रहे हैं। इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसकी विभागीय जांच कर कारवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि विद्यालय में भी गंदगी का अंबार लगा है । शुद्ध पेय जल का जगह भी साफ सुथरा नहीं देखा गया। बहरहाल स्थानीय बीईओ को ही इसका जिम्मेवार क्यों नहीं माना जा सकता है।
إرسال تعليق