बिहार : जहरीली शराब से माैत, हत्या करने का आराेप लगाया


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ईटहा रसूल नगर गांव के 25 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ सुजीत की सोमवार की रात जहरीली शराब से माैत हाे गई। उसे मनियारी थाने के चकभिखी गांव में शराब पिलाई गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक अशाेक के पिता रामनाथ राय ने ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार व चकभिक्खी निवासी मिथिलेश कुमार पर जहरीली शराब पिलाकर बेटे की हत्या का आराेप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि 28 मार्च को उसके पुत्र अशाेक की गाड़ी भाड़े कर आराेपी धर्मेंद्र कुमार अपने ससुराल मनियारी थाने के चकभिखी गांव ले गया था। वह बताया था कि ससुराल में सास की तबीयत खराब है।

रात होने के बाद अशाेक ने फाेन कर बताया कि अधिक रात हो गई है इसलिए वह अब सुबह में ही लौटेगा। मंगलवार सुबह जब अशोक घर आया ताे उसकी तबीयत खराब थी। उसे दिखाई नहीं दे रहा था। आनन-फानन में सकरा अस्पताल ले गए। यहां से रेफर कर दिया गया। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में करीब 8 घंटे तक इलाज चला, जहां रात 2 बजे उसकी मौत हो गई। पिता का कहना है कि अशोक ने बताया था कि धर्मेंद्र व उसके साला मिथिलेश ने चकभिखी में ही शराब पिलाई थी। रामनाथ राय ने बताया कि निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने उससे कहा कि जहरीली शराब से अशाेक का लीवर खराब हो चुका है। इधर, थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि अशोक अपने मित्र के साथ उसके ससुराल गया था, जहां से लाैटने के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई है। जहर मिली शराब पिलाकर हत्या करने का आराेप लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का चलेगा पता। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है। आराेपित गांव से फरार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post