बिहार : मौन जुलूस का आयोजन कर सरकार की संविदा नीति का विरोध


कार्यपालक सहायक की लगातार छठे दिन हड़ताल जारी

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिया समर्थन 

रिपोर्टर मनीष कुमार 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अनिश्चितकालीन हड़ताल का छठवें दिन अपने 8 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए नासिर खान के नेतृत्व में किया गया। संघ सभा का संचालन ओम प्रकाश शर्मा ने किया। सभा का संबोधन जितेंद्र नाथ शर्मा सम्मानित अध्यक्ष ने किया। श्री शर्मा के द्वारा बताया गया कि सरकार के पदाधिकारी हमारे आंदोलन को न दर्शाकर अनधिकृत रूप से कर्मी को गायब बता रहे हैं जो गलत है। श्री शर्मा ने संघ के मांगों को जायज बताया।संघ के द्वारा सरकार के पत्र प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ द्वारा कचहरी चौक से गांधी चौक से मौन जुलूस का आयोजन कर सरकार की संविदा नीति का विरोध किया गया। महासंघ गोप गुट के संयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के पदाधिकारी और सरकार बेल्ट्रान एजेंसी को इसलिए प्रभावी बना रही है कि सरकार को बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय से जीएसटी काटती है और वह पैसा कमीशन के रूप में सरकार के पास पहुंचता है लेकिन कार्यपालक सहायकों के मानदेय से सरकार को कमीशन नहीं जा रहा है। उन्होंने बताया कि यदि सरकार कार्यपालक सहायकों के मांगों को नहीं मानती है तो महा संघ गोप गुट पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे और जरूरी पड़ा तो कार्यालय में तालाबंदी का भी कार्य करेंगे। महा संघ गोप गुट के सचिव भूपेंद्र लाल ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि कार्यपालक सहायक का आंदोलन अनाधिकृत नहीं है, वह इसकी सूचना जिलाधिकारी को दे चुके हैं और फिर वह अनाधिकृत रूप से गायब कैसे हो गए।  सरकार के द्वारा निकाले गए पत्र को सैकड़ों कार्यपालक सहायकों ने मिलकर जलाया। संघ के जिला सचिव सुशील कुमार के द्वारा बताया गया कि सबसे पहले तो सरकार द्वारा कार्यपालक  सहायकों की सेवा स्थाई एवं नियमित किया जाना चाहिए उन्हें वेतनमान भी देना चाहिए और कार्यालय में जितने सहायक हैं।  उनके लिए कंप्यूटर सेट भी उपलब्ध कराना चाहिए ताकि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन समय  कर सकें। मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि जब तक हम सभी की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, हम सभी हड़ताल पर डटे रहेंगे। रोहित कुमार कार्यपालक सहायक द्वारा बताया गया कि सरकार के पत्र के अनुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत  कार्यपालक सहायकों का ईपीएफ नहीं काटा जा रहा है जो कार्यपालक सहायक के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।  उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जो मानदेय दिया जा रहा है उसे सरकार के सचिव नहीं दे रहे हैं। हम सभी का मानदेय भी समय पर नहीं मिलता है। सभा का संबोधन राजनंदनी कुमारी, नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी पूनम कुमारी, काजल कुमारी, दीक्षा भारती एवं और नेताओं ने संबोधन किया। संघ के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि नगर परिषद और नगर पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को सरकार के पत्र के अनुसार जो भी कर्मी 5 वर्ष की सेवा पूरी कर लिए हैं ग्रेड 2 का लाभ दिया जाना है लेकिन सरकार के पदाधिकारी अपने उच्च अधिकारी के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं और उन्हें ग्रेड -2  का लाभ  भी नहीं दे रहे हैं जो नियम संगत नहीं है। मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत नगर परिषद के कार्यपालक सहायकों को ग्रेड- 2 और बढ़ा हुआ मानदेय मिलना चाहिए यदि मानदेय बढ़ाकर नहीं दिया गया तो आप सभी आगे नगर परिषद नगर पंचायत को घेरने का कार्य करेंगे।वही उक्त धरना जान अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने भी धरना में आकर 8 सूत्री मांगों  की पूर्ति हेतु  समर्थन किया गया। उक्त धरना में पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजन कुमार, मोतिहारी लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी भाई देवेन्द्र कुमार सिंह, कमल कुमार रजक, मनीष कुमार, अमित कुमार, बजरंगी कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, हामिद राजा , मासूम राजा,  शमसाद, वर्षा कुमारी, सागर कुमार वर्मा, मुन्नीलाल कुमार, राजेश कुमार, चंदन शुक्ला, विनोद कुमार, आलोक कुमार सिंह, चंदन कुमार, राजेश कुमार, पप्पू कुमार मंडल, समसुल आलम, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, ब्रह्मानंद कुमार, अफ़रोज आलम, शिवशंकर प्रसाद, बिपिन कुमार,  व्यूटी कुमारी, अफ्रिना प्रवीण, अनुष्का कुमारी, देविका राहूत, अनीशा प्रवीण, सुप्रिया कुमारी, अन्वी,  मोनिका कुमारी, रीमा कुमारी, पुष्पा देवी, सुस्मिता राज, ललिता कुमारी, रौनिष प्रवीण, संदीप कुमार, स्वेता कुमारी शिल्पी राहत, धनन्जय कुमार, अहमद रज़ा, इरफान आलम, राशिद हसन, नागेंद्र कुमार,  यश राज, एवं अन्य सैकड़ो की संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।  यह जानकारी  मो. मासूम रज़ा मीडिया प्रभारी, बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ज़िला इकाई पूर्वी चंपारण ने दी।

Post a Comment

और नया पुराने