बिहार : सामूहिक विवाह में निकाह के साथ साथ गूंजे वेद मंत्र


नौतन के राम जानकी मंदिर के प्रांगण में दिखा हिन्दू मुस्लिम संस्कृति का संगम, दाम्पत्य सूत्र में बंधे चौदह जोड़े  

रिपोर्टर मुहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आरोही जनकल्याण संस्था के बैनर तले आयोजित गरीब, असहाय कन्यायों की सामूहिक विवाह के आयोजन में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली है। खुले मंच पर निकाह और वेद मंत्रोच्चारण के बाद चौदह जोड़े दाम्पत्य जीवन के सूत्र में बंध गए। आयोजन प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ. संजय जयसवाल, वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय सहित कई गणमान्यों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. जयसवाल ने कहा कि इस तरह की सामूहिक आयोजन से समाजिक भेदभाव का ख़त्म होगा । आयोजनकर्ता संस्था के सभी सदस्य अभिनन्दन के पात्र हैं। संस्था के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मंच पर फुलियाखाड की रानी संग गोपालगंज के विदेश, भेडिहरवा की प्रीति संग तधवा के छोटेलाल, फतुहा की शारदा संग मलाही के धर्मेंद्र, बेतिया की गुंजी संग बंजरिया के सतनदेव , कठिया मठिया की इन्दु संग जौकटिया के कृष्णा,  योगापट्टी की लाली संग चनपटिया के मदन, हरसिद्धि की पूजा संग बैरिया के संदेशी, बैरिया की जोनिया संग बजरंगी बाजार के सुरेंद्र, लक्ष्मीपुर की मुन्नी संग धोबनी लौरिया के रामू, रामगढवा की हसनतारा संग बैरिया के मजहर, शहादतपुर लौरिया की प्रीति संग बगहा के शर्मा, बैरिया की लैला संग पुजहा के इम्तयाज, बगही रतनपुर की शबनम संग शिकारपुर के अमजद और खैरा टोला की नीतू संग सिरिसिया के अक्षय एक-दूजे के हो गये। संस्था के द्वारा पलंग, कुर्सी, टेबल, बिछावन,  बरतन, मिठाई और आभूषण नव दम्पतियों को उपहार स्वरूप भेंट  दिया गया। चलो रे डोली उठावो कहार, पिया मिलन की रूत आयी गीत के साथ सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष मुनीलाल पासवान, कोषाध्यक्ष प्यारेलाल चौरसिया, दिग्विजय सिंह, शम्भु नाथ यादव, हृदयानंद सिंह, राकेश वर्मा, देवलाल कुशवाहा, सुनैना देवी, संजय सिंह, कामेश्वर साह सहित सभी  का सहयोग रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم