रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत प्रोत्साहन राशि भुगतान हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मोतिहारी प्रखंड से प्रोत्साहन राशि 400 लाभार्थियों को डोंगल के माध्यम से भुगतान किया गया एवं 267 लोगों के द्वारा विभिन्न बैंकों में एनपीसीआई कल लिंक लाभार्थी के द्वारा कराया गया। जिसमें उपस्थित आदरणीय उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोतिहारी श्रीमती इंदु बाला सिंह, जिला समन्वयक गौतम सिंह, प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार, प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।
23 लोगों का आधार अपडेशन भी किया गया है। वहां प्रखंड के 448 ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है। जिन्होंने अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं किया है। उन्हें 1 सप्ताह के अंदर शौचालय बनवाने का मौका दिया गया है ताकि शौचालय निर्माण के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें