ग्रामीणों से विकास कार्यों पर की चर्चा
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी ने आज 24 मार्च को जिले के दुर्गम क्षेत्र के ग्राम दुगलई का भ्रमण कर वहां पर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को देखा । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर ग्राम के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्या है, उनका त्वरित निराकरण कराया जायेगा। दुगलई ग्राम बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिठली के अंतर्गत आता है। बिठली से दुगलई की दूरी लगभग 12 किलोमीटर है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण इस गांव तक पहुंचना मुश्किल है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी अधिकारियों के दल के साथ किरनापुर विकासखंड के ग्राम गोदरी भगतपुर होते हुए दुगलई पहुंची थी। उन्होंने ग्राम दुगलई पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मजदूरी भुगतान, विधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन, आवास, राशन, सड़क, पानी, बिजली आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती माहेश्वरी ने इस दौरान ग्राम गोदरी में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन, भगतपुर में खेत तालाब, पुलिया एवं कुंडा मोहगावं में स्कूल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
إرسال تعليق