जबलपुर : कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, नगर निगम आयुक्त सन्दीप जी आर, अपर कलेक्टर अनूप कुमार, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित सभी एसडीएम तहसीलदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पिछले साल की स्थितियां और वर्तमान स्थितियों की समीक्षा कर कहा गया कि विगत वर्ष 15 सितंबर से कोरोना का प्रभाव कम होना शुरू हो गया था। उस समय मजबूती के साथ कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि क्योंकि इस बार पिछले साल की तुलना में तेजी से कोरोना के प्रकरण सामने आ रहे हैं, अतः दुगनी मजबूती के साथ इस बार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कार्य करें। पहले की तुलना में इस बार अनुभव है और बेहतर संसाधन भी हैं। अतः किसी भी स्थिति में कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण में लापरवाही ना बरतें। पहले की तुलना में हेल्थ सेक्टर में  इंफ्रास्ट्रक्चर भी अच्छा है और टीम भी वहीं है जो पिछले साल थी। कोविड नियंत्रण के लिए रोको- टोको अभियान के साथ अनुषांगिक प्रक्रिया अपनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, मास्क लगवाएं, सैनिटाइजर का उपयोग कराएं। भीड़-भाड़ एकत्रित ना होने दें और ऐसे दुकानदार जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी दुकान सील कर दिया जाए, जुर्माना करे।  उन्होंने कहा कि यह हरसंभव प्रयास करें कि कोविड फैले न और जिन्हें कोविड है उनका इलाज ठीक से हो जाए और वैक्सीनेशन प्राथमिकता से कराएं।

अभी ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 प्रकरण देखने को मिल रहे हैं यह कोशिश करें कि ग्रामीण क्षेत्र में इसका प्रसार बिल्कुल भी ना हो।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर माइक्रो प्लानिंग कर कहा कि इसमें कहीं भी लापरवाही ना बरते है। सेंपलिंग बढ़ाएं और सभी प्राइवेट लैब जहां सैंपलिंग होती है उनके चेकिंग भी कराएं। बैठक में मुख्य रूप से बिस्तर व ऑक्सीजन की उपलब्धता पर चर्चा कर कहा कि आने वाले परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए इस दिशा में तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए कंटेंटमेंट जोन बनाना शुरु कर दें। आरआरटी टीम व वार्ड की टीम को एक्टिवेट करें और उनसे जीवंत संपर्क रखें ।शतप्रतिशत घरों में भौतिक सत्यापन हो जाए सैनिटाइजर हो जाये।टीम होम विजिट करें और फर्स्ट कॉन्ट्रैक्ट का ट्रेसिंग करें। अभी ज्यादातर 25 वार्ड से ही कोरोनावायरस के सामने आ रहे हैं इसके क्या कारण है इसकी तह तक जाएं और फर्स्ट कॉन्टैक्ट पर्सन क्या होम क्वॉरेंटाइन में है या नहीं देखें। जब तक वे होम क़वारेंटाइन नहीं होते हैं, चैन ब्रेक नहीं होगा। अत: फर्स्ट कॉन्टेक्ट को होम आइसोलेशन कराये। इसके साथ अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोविड संक्रमण रोकने का कार्य करे। इस दौरान उन्होंने कहा कि होली व अन्य त्योहार शांतिपूर्वक सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा जिसमें त्यौहारों की परंपरा भी बनी रहे और भीड़ भी ना हो पाए। उन्होंने कहा कि मुख्य उद्देश कोरोना  की रोकथाम व उससे बचाव है इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करे।

कलेक्टर ने कोविड को लेकर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों से चर्चा

कलेक्टर श्री शर्मा ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डीन डॉ. प्रदीप कसार सहित अन्य चिकित्सकों के साथ कोविड-19 की रोकथाम व बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपलब्ध आवश्यक संसाधनों की जानकारी लेकर कहा कि कोविड के वर्तमान स्थितियों को देखते हुए तैयारियां सुव्यवस्थित कर लें। इस दौरान उन्होंने इस बार की कोविड के लक्षणों के बारे में भी चिकित्सकों से राय ली। जिस पर चिकित्सको ने कहा की सूंघने की शक्ति व स्वाद में कमी आना, शरीर दर्द, गले में खराश, लूजमोशन, फीवर आना तथा सांस लेने में परेशानी आदि कारण होते हैं। अतः लोगों को जागरूक रहकर अपना टेस्ट व इलाज करवाये। सभी सिम्टेमेटिक और कोमोरबिटी के लोग सैंपल कराएं। इस दौरान वायरस फैलने की जनरल नेचर की बारे में चर्चा कर इसकी रोकथाम व नियंत्रण के लिए हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए गए।


Post a Comment

और नया पुराने