सीएम शिवराज ने खींचा 'शिव बारात' का रथ

 Madhya Pradesh CM Shivraj pulled Shiv Baaraat chariot - Bhopal News in Hindi


भोपाल। प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी के बड़वाले महादेव के मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचकर पूजा अर्चना की और शिव बारात का रथ भी खींचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाशिवरात्रि के मौके पर पुराने भोपाल शहर में भवानी चौक सोमवारा के पास बड़वाले महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां शिवअभिषेक और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अनेक भक्तगण से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने मंदिर परिसर में जनता से संवाद भी किया।मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान शिव के रथ को खींचा। वे शिव जी की बारात में भी शामिल हुए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान भी साथ थीं। इस अवसर पर पूर्व महापौर आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा ,कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आदि अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم