बिहार : गाड़ी पलटने से केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा घायल, ससुर और सास भी जख्मी

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। वैशाली जिले में जहां जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस सड़क हादसे में विधायक समेत 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, सबका इलाज किया जा रहा है। घटना वैशाली जिले के सराय मंसूरपुर की है, जहां केसरिया सीट से जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। 

सड़क हादसे में जख्मी विधायक शालिनी मिश्रा ने जानकारी दी कि वह मोतिहारी से अपनी सास, ससुर और देवर के साथ पटना आ रही थीं।  इस दौरान घटना हुई. इस घटना में उनको खुद भी चोटें आई हैं। उनके ससुर और सास भी चोटिल हुए हैं। 

विधायक के मुताबिक उनकी गाड़ी 4 से 5 बार पलटी मरते हुए गड्ढे में जा गिरी।  हादसे की सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस मौके पर पहुंची।

Post a Comment

Previous Post Next Post