बालाघाट : समाज और राष्ट्र की उन्नति के लिए शिक्षा पहली सीढ़ी : विधायक बिसेन



परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के मामले में अग्रणी बनेगा : मंत्री श्री कावरे

हट्टा एवं सालेटेका के हायर सेकेंडरी स्‍कूल भवनों

का मंत्री श्री कावरे एवं विधायक श्री बिसेन ने किया लोकार्पण

बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो” कावरे की अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में हट्टा एवं सालेटेका के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश भटेरे, डॉ .कड्या दास वैद्य, देवीचरण पारधी, देवीशंकर टेंभरे, जयसिंह नगपुरे, वेदप्रकाश पटेल, प्रतापलाल बिसेन, ग्राम पंचायत हट्टा के प्रधान डॉ. डिलनसिंह पिछोड़े, सालेटेका की प्रधान श्रीमती लता प्रताप लाल बिसेन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्धियों से भरा दिन है। आज के दिन हट्टा एवं सालेटेका को नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों की सौगत मिली है। इन स्कूल भवनों के बनने से इस क्षेत्र में शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। विधायक श्री बिसेन ने कहा कि किसी भी समाज एवं राष्ट्र को सफलता की ऊंचाईयों पर जाना है तो, इसके लिए शिक्षा पहली सीढ़ी है। शिक्षा के बगैर कोई भी समाज एवं राष्ट्र उन्नति नहीं कर सकता है। 

बच्चों के बैठने के लिए डेस्क एवं बैंच का भी इंतजाम होगा

     कार्यक्रम के अध्यक्ष मंत्री रामकिशोर कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हट्टा एवं सालेटेका में करोड़ों रुपये की लागत से नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों का बनना परसवाड़ा क्षेत्र के लिए एक  ऐतिहासिक अवसर है। नये स्कूल भवनों की सौगात मिलने के साथ ही अब यहां के शिक्षकों एवं बच्चों के लिए यह चुनौती है कि वे इन दोनों स्कूलों के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे निकल कर प्रदेश एवं देश में जिले का नाम रोशन करें। हट्टा एवं सालेटेका के स्कूल भवनों में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की जायेगी। वर्ष 2021-22 के बजट में वे अपनी विधायक निधि से इन स्कूलों के फर्नीचर के लिए आवश्यक राशि प्रदान करेंगें।

     मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उनके द्वारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को कराया जा रहा है। आने वाले समय में और भी विकास कार्यों को कराया जायेगा और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अग्रणी बनाया जायेगा। मंत्री श्री कावरे ने कोरोना संक्रमण की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इसे हल्के में न लें और लापरवाही न बरतें। घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें। होली का त्यौहार भी अपने घर पर मनायें। होली में गुलाल का टीका लगाने या गले मिलने से भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। अत: हम सभी होली का त्यौहार अपने घर पर ही परिवार के सदस्यों के साथ मनायें।


      






Post a Comment

और नया पुराने