अंकित कुमार |
कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया बहुत बड़ी उपलब्धि
रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान व अभियान्त्रिकी छात्रों ने आईआईआईटी मुम्बई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित गेट परीक्षा में बड़ी सफलता अर्जित की है। विभाग के 26 में से 10 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफल होकर विश्वविद्यालय का नाम रौशन कर दिया है। विभाग के संस्थापक अध्यक्ष व वर्तमान में अधिष्ठाता प्रो. विकास पारीक ने बताया कि अंकित कुमार ने पूरे देश में 49 वीं रेंक प्राप्त की है व 99.5 पर्सन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। वहीं विभाग के सौरभ कुमार, उल्लास श्रीवास्तव, आदर्श कुमार, साक्षी श्रिया, श्वेता मिश्रा, अपूर्वा कुमारी, सुमित कुमार, नित्यानंद और राकेश राज भी इस परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. पवन कुमार चौरसिया ने बताया कि ये सब विश्वविद्यालय के बीटेक के पहले ही बैच के विद्यार्थी हैं और पहले ही प्रयास में उनकी यह सफलता मायने रखती है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने इसे एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया। सीमित संसाधनों के बावजूद इस महत्त्व्पूर्ण परीक्षा में सफलता के लिए उन्होनें सफल विद्यार्थियों व विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी। गेट परीक्षा आईआईटी व अन्य बड़े संस्थानों में एमटेक व पीएचडी में फेलोशिप के साथ प्रवेश के लिए आयोजित होती है। वहीं पीएसयू में भर्ती के लिए गेट में उत्तीर्ण होना प्रारम्भिक शर्त है। विदित हो कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय देश के कुछ में से व बिहार का इकलौता केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जहां बीटेक पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है। इस सूचना से विभाग में हर्ष की लहर व्याप्त है। विभाग के शिक्षक डॉ. अतुल त्रिपाठी, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. सुनील कुमार सिंह व शुभम कुमार ने इसे विभाग की विकास यात्रा में पहला पड़ाव बताया व विश्वास जताया कि सम्मिलित प्रयासों से विभाग निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाएगा।
إرسال تعليق