बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए बालाघाट जिले में भी कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य शासन की नीति के अनुसार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य के मार्गदर्शन में आज 24 मार्च को जिले ग्रामीण क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों एवं 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर बीमार लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया है। जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम डाबरी, चौरिया, दड़ेकसा, मछुरदा, पितकोना, लातरी में भी 60 से अधिक के आयु के लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता देखने मिली है और ग्रामीणों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया।
60 वर्ष से अधिक की आयु के अधिक से अधिक लोग कोविड वेक्सीन का टीका लगा सकें इसके लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी टीकाकरण के मानीटरिंग कार्य में लगाई थी। अधिकारियों ने अपने ड्यूटी वाले ग्रामों में पहुंचकर निर्धारित लक्ष्य का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का प्रयास किया है। अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए स्वयं लांजी तहसील के ग्राम देवरबेली, नेवरवाही, किरनापुर तहसील के ग्राम सिवनीकला एवं पाथरी पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई एवं लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार भी मौजूद थे। बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे ने ग्राम हट्टा, लिंगा एवं हरदोली का भ्रमण कर कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य का जायजा लिया।
إرسال تعليق