बड़े-बड़े नेताओं की भरमार, फिर भी बंद पड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र


(असरफ केसरिया) 

पूर्वी चंपारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड की कढ़ान पंचायत ऐसी भी है। इस पंचायत में स्थानीय पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह और रिंकू सिंह मुखिया भी हैं।पंचायत से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं की भरमार कढ़ान पंचायत में है। यहाँ के एक नेता मंत्री और सांसद भी बन चुके हैं । इस पंचायत काफी गौरवशाली पंचायत कहा जाता है। वहीँ कढ़ान पंचायत का उपस्वास्थ्य केन्द्र कई दिनों से बंद पड़ा है।आलम ये है कि उपस्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर ताला लटक रहा है। वहां झाड़ उग गये हैं। इससे यह मालूम पड़ता है कई महीनों से बंद इस उपस्वास्थ्य केन्द्र का टाला नहीं खुला है।इस संदर्भ में चिकित्सा पदाधिकारी अर्चना कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र पर पैनी नजर है।इस मामले को लेकर जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post